"दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है, आपके भविष्य पर विश्वास रखता है और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है।"
"कुछ दोस्त हमारे दोस्त कम और हमारे माँ बाप के भरोसेमंद खबरी ज़्यादा होते हैं!"
"जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन, एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना खास बात हैं।"
"दोस्ती में लोग जान भी देते है, लेकिन अपनी जान का, Mobile नंबर नहीं देते…!"
"ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है , प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है , पर दोस्त है, जो हमेशा कहते हैं"
"कुछ दोस्त तो इतने अच्छे होते है, जब तक उनको गाली ना दो तब तक मैसेज का रीपलाई नहीं देते है…!!"
"किसी ने पूछा इस दुनिया में आपका अपना कौन हैं..,मैंने हंसकर कहा, जो मेरा पढ़ रहा है"
"एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है जब उसे कहीं और होना चाहिए था…!!"
"सच्चा दोस्त मिलना बहोत ही मुश्किल है, मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया।"
"किस हद तक जाना है ये कौन जनता है, किस मंजिल को पाना है ये कौन जनता है.. दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो किस दिन बिछड जाना है ये कौन जनता है"
"दूर हो या पास हर दोस्त खास होता है"
"फोटो… खींचने के शौख नहीं हैं मुझे, पर क्या करु: मेरे Friend क ….. फोटो….. देखे बिना नींद नहीं आती"
"प्यार अगर ज़िंदगी है;तो दोस्ती है जान"
"ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है , प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है , पर दोस्त है , जो हमेशा कहते हैं"
"दोस्ती करते नहीं दोस्ती हो जाता है;हो जाये तो जिंदगी बन जाता है."
"किसी ने पूछा इस दुनिया में आपका अपना कौन हैं,, मैंने हंसकर कहा, जो मेरा Status पढ़ रहा है"
"जो कुछ न बोले दिल की बात समझ ले वह एक दोस्त ही हो सकता है."
"हम #वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते, दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है."
"लोग तो आते जाते हैं इस जिंदगी से पैर सच्चा दोस्त मिले तो उसे न जाने दो इस जिंदगी से"
"कहीं पर भी रहे हम तुम, मोहब्बत फिर मोहब्बत है, तुम्हे हम याद आयेंगे, हमें तुम_याद"
"हर गम की दवा है दोस्ती;हर मर्ज की दवा है दोस्ती"
"दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो,एक जान है जब #दिल चाहें मांग लेना.."
"सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है, मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया."
"हम वक्त और हालात के साथ ‘शौक’ बदलते हैं, दोस्त नही … !!"
"दोस्ती तो वो है जो बारिश मे भीगे चेहरे पर भी, गिरे हुये आँसू पहचान लेती है."
"आज मैं अकेला हूँ,तो क्या हुआ दोस्तो.. एक दिन उसको भी मेरे बिना सब सुना सा लगेगा.."
"दोस्ती शब्द_का_अर्थ बड़ा ही मस्त_होता है, (दो+हस्ती) जब दो_हस्ती मिलती हैं,तब दोस्ती_होती."
"जहाँ मोहब्बत धोखा देती है , दोस्ती वहाँ सहारा देती है"
"मिलना बिछड़ना तो सब किस्मत का खेल है, कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है, यूँ तो हर रिश्ता बिक जाता है इस दुनिया में दोस्तों, सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नॉट फॉर सेल है."
"जरूरी नही की रिलेशनशिप ही हो कुछ लोगो की दोस्ती भी प्यार से बढ़कर होती है"
"दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही, अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही."
"दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो, जो अलफाज से ज्यादा खामोशी को समझें"
"आज हम आप के लिए दोस्तों से जुडी कुछ शायरिया ले कर आये हैं"
"हम दोस्ती करते हैं तो अफसाने लिखा करते हैं, और दुश्मनी करते हैं तो तारिखे लिखी जाती हैं."
"दोस्ती वो नही होती, जो जान देती है, दोस्ती वो भी नही होती, जो मुस्कान देती है."
"हम अपने भगवान से एक दुआ मांगते है, आपकी खुशी पुरे ईमान से चाहते है."
"ज़िन्दगी में अच्छे दोस्त का मिलाना, एक अच्छा सफर होती हैं."
"दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो जो अल्फाज से ज्यादा ख़ामोशी को समझे।"
"मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने मे, बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझी हुई है दो वक़्त की रोटी कमाने में..!!"
"संघर्ष की राह पर मंजिल मिले या ना मिले, पर कुछ अच्छे दोस्त जरूर मिल जाते हैं।"
"दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है..!!"
"मेरे दोस्त बिगड़े हुए जरूर है, पर वो सिर्फ गिलास तोड़ते हैं किसीका दिल नहीं।"
"वक़्त की यारी तो हर कोई करता है, मज़ा तो तब आता है, जब वक़्त बदल जाए मगर यार ना बदले..!!"
"दोस्त इतने कमीने होने चाहिए की जब भी तुम उनके साथ हो, अपनी लाइफ की सारी भूल जाओ।"
"अपनी जिंदगी के अलग असूल है, यार की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं..!!"
"नहीं है तो क्या हुआ एक सच्चा दोस्त है जो खुद से ज्यादा मेरी परवाह करता है।"
"दोस्ती का फर्स्ट एंड लास्ट रूल… इज्जत नहीं देनी चाहे जो हो जाये..!!"
"प्यार से गले लग जा तो रानी बना दूंगा नहीं तो पानी पानी कर दूंगा."
"किसी ने पूछा इस दुनिया में आपका अपना कौन हैं..,मैंने हंसकर कहा, जो मेरा पढ़ रहा है"
"कधीि दिन किमोजी बँकर री जति है कबी वक्ता की माजबूरी बँकर री जति है तुझं डो वो हो पाणी है जितना भई प्यों अगुरी रे जा जान है"
"जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन, एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना खास बात हैं।"
"मित्रांबरोबर मित्रांचा इशारा लक्षात रहाता हे, प्रत्येक मित्राने आपल्या मैत्रिणींना आठवण करून द्या, काही पल सच्चे मित्रांच्याबरोबर गुजारो, तो अफ़साना मृत्यूपर्यंत आठवण ठेवतो |"
"सच्चे_दोस्त कभी एक दूसरे को नही बोलते उनकी तो गालियों मे भी प्यार छुपा होता है"
"करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले।"
"हम कहाँ_जायेंगे तुम_जैसे दोस्तों को छोड़कर, *तुम्हारे_बिन दिन नहीं_गुजरता जिन्दगी क्या खाक_गुजरेगी.."
"वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे, तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे, रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर, यह बात और है जिन्दगी वफा न करे|"
"दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है, दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है, दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है, पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है।"
"दिन हुआ है तो रात भी होगी, हो मत उदास, कभी बात भी होगी, इतने प्यार से दोस्ती की है, जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी"
"घर की इज्जत बेटियों के हाथ में होती है और प्रॉपर्टी के कागज़ नालायकों के हाथ में"
"जिन्दगी जख्मो से भरी है, वक्त को मरहम बनाना सीख लो, हारना तो है एक दिन मौत से, फिलहाल दोस्तों के साथ जिन्दगी जीना सीख लो..!!"
"दोस्त तो एक झोंका है हवा का, दोस्त तो एक नाम है वफ़ा का, औरो के लिए कुछ भी हो चाहे, हमारे लिए तो दोस्त एक हसीन तोफा है खुदा का।"
"नॉट इकठ्ठा करने से ज़्यादा, मैंने आप जैसे दोस्तों को इकठ्ठा किया हैं… इसीलिए मुझे नॉट बदलने की ज़रूरत नहीं..!! आज मुझसे अमीर कोई नहीं"
"दोस्त का प्यार किसी दोस्ती से कम नही होता, वो चाहे दूर हो तो गम नही होता, प्यार में अक्सर दोस्ती कम हो जाती है, पर दोस्ती में प्यार कभी कम नही होता।"
"जितनी_इज्जत_खुदा_कि_है उतनी_इज्जत_मेरे_दिलमे मेरेदोस्तो_किहै_फर्कसिर्फ_इतना_हैकि_खुदा_एक_कुदरत_ है_ओर_मेरे_दोस्त_मेरे_लिये_जन्नत"
"दोस्ती पे जीना दोस्ती पे मरना, सच्चा दोस्त अगर न मिले तो दोस्ती न करना, दोस्ती फूल है उसको सम्भाल कर रखना, टूटे न दिल किसी का इतना खयाल रखना।"
"अपनी दोस्त भी एक अपसरा है, जब भी आती है, जिंदगी को चांद से ज्यादा रोशन कर जाती है…"
"दोस्त बन गए हम हँसते खेलते, ज़िंदगी कट जाएगी लड़ते झगड़ते, फिर भी दुनियाँ याद करेगी अपनी दोस्ती को, क्यों की हम बने है एक दूसरे के लिए।"
"जिगरी दोस्ती वो थी… जब मेरे दोस्त ने मुझे गले लगा कर कहा था कि दौलत भी है , शौहरत भी है और इज़्ज़त भी है पर तेरे बिना ये सब बेकार है"
"हर सफर का मुकाम नही होता, दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता, दिल की आवाज से ढूंढा है आपको, आप जैसे दोस्त मिलना आसान नही होता।"
"उँजाले में मिल ही जायेगा कोई न कोई साथ देने वाला, पर अन्धेरे में जो चल सके ऐसा साथी चाहिए.!"
"साँस तो लेने दिया करो #दोस्तों, आँख_खुलते ही याद आ जाते हो ।।"
"शायद तुम्हारे हाथ मेरी तरफ दोस्ती के लिए बढ़े थे....पर मैं ही उन्हें मदद के लिए समझ बैठा।"
"रिश्तों में झुकना कोई अजीब_बात नही है साहब, सूरज भी तो ढल जाता है #चाँद के लिए ।।"
"वादा करो कि तुम हमेशा दोगी मेरा साथ !"
"दोस्ती एक संबंध नहीं है बल्कि, एक अनोखी_ज़िन्दगी है मेरी ।।"
"मेरे जख़्म की दवा, बस तुम लोगों की दुआ है यारों !"
"दोस्ती सच्ची होनी चाहिए...पक्की तो { सड़क } भी होती है..!"
"जब अपने विचार सही और स्पष्ट रखो गे तो दोस्त भी आप को सही ही मिलेंगे।"
"कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है, नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर, जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है..!."
"ये वादा है मेरा तुझे गिरने से पहले सम्भाल लूंगा।"
"रोक दो मेरे जनाजे को जालिमो मुझमे जान आ गयी हैं, पीछे मुर के देखो कमीनो दारु की दूकान आ गयी हैं।"
"वक़्त की यारी तो हर कोई करता है , मज़ा तो तब आता है , जब वक़्त बदल जाये मगर यार ना बदले"
"ऐ दोस्त मै तेरी खुशीयां बाटने शायद न आ सकुं, पर ये वादा रहा, जब गम आऐ तो खबर कर देना, सारे के सारे ले जाउंगा।"
"बेवजह है* तभी तो दोस्ती है..* “यार” वजह होती* तो व्यापार होता..!!"
"ज़िंदगी में किसी अच्छे दोस्त, का साथ मिलना, एक अच्छी होती हैं।"
"कौन कहता है कि, मुझमे कोई कमाल रखा है, मुझे तो बस मेरे कुछ, दोस्तो ने संभाल रखा है।"
"पल पल की दोस्ती का वादा है आपसे.. प्यार बहुत ज्यादा है आपसे ये, ना सोचना की भुल जायेगे हम, जिन्दगी भर दोस्ती निभायेगे हम।"
"पूराने साल को भले भूल जाये पूरानी दोस्ती को नही भूलेंगे"
"खुशबू की तरह मेरी सांसों में रहना, लहू बनके मेरे आँसुओं में बहना, दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना, इसीलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।"
"कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है, नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे से मिलाया है।"
"देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम, तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।"
"सुनो.. प्यार सॆ भी बढ़कर एक चीज़ होती है जिसे दोस्ती कहते है"
"दोस्ती को जोड़ने के लियें ज़रूरत नहीं धन दौलत की.. ये तो बस निखर जाती हैं सिर्फ़ वफ़ाओ की दौलत से।"
"करनी है खु दा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले।"
"जिंदगी हमे कई बेहतरीन दोस्त दे सकती लेकिन सच्चे दोस्त हमे बेहतरीन जिंदगी दे सकते है।"
"दोस्त हमदर्द होना चाहिए, सिरदर्द होने को पूरी दुनिया तैयार है !!"
"किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं"
"बेशक कुछ वक़्त का इंतज़ार मिला हमको, पर जहान से बढ़कर यार मिला हमको."
"तेरी दोस्ती का गुलाम हूं वरना शहंशाह से भी गुलामी करवाने की नवाबीयत रखता हूं"
"यारी निभाते हैं जान देकर, खौफ खाती है दुनिया हमसे क्यूँकि हम जीते हैं शेर की दहाड़ लेकर."
"कौन कहता है कि मुझ में कोई कमाल रखा है मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने संभाल रक्खा है"