लव कोट्स इन हिंदी | Love Quotes in Hindi

“कहने को तो मेरा दिल एक है, लेकिन जिसको दिल दिया है, वो हजारो में एक है।”
“हमे कहाँ मालूम था के इश्क़ क्या होता है, बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी बन गयी।”
“खुशियां बनी-बनाई नहीं मिलतीं। वे हमारे स्वयं के कार्यों से उत्पन्न होती हैं..!”
“तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है, के तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है।”
वो छा गए है मेरे चारो तरफ कोहरे की तरह, ना कोई दूसरा दिखता है, ना देखने की चाहत है।

“चले गए है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।”
“जो न मिला अब तक ज़िन्दगी गंवा कर, वो सब मैने पा लिया एक तुझे पा कर।”
“आज हँसी देकर कल रुला न देना,
इतना मिस करके कल भुला न देना,
अपने इस प्यारे रिश्ते को याद रखना,
कही इन्हे यादो की तरह भुला न देना!”
“कोई चंद से मोहब्बत करते है,
कोई तारो से मोहब्बत करते है,
हम तो उनसे मोहब्बत करते है,
जो हमसे मोहब्बत करते है।”
“मेरी ज़िंदगी मे सारी खुशिया बस तेरे बहाने से आई है, कुछ तुझे सताने से आई है, कुछ तुझे मनाने से आई है।”

- जैसे फूलों की खुशबू आती है सूरज से रोशनी आती है! वैसे ही मेरी हर सास के बाद मुझे तेरी याद आती है!
- तुझे मोहब्बत करना नही आता, मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नही आता, ज़िन्दगी गुजारने के दो ही तरीके है, एक तुझे नही आता, एक मुझे नही आता।
- “इससे ज्यादा ओर कितना करीब लाऊ तुम्हे, की तुन्हें दिल मे रखकर भी मेरा दिल भरता नही।”
- “जैसे फूल से खुशबू आती है.. सूरज से रोशनी आती है.. वैसे ही मेरी हर सास के बाद तेरी याद आती है..!”
- मेरी नज़र ने उन्हें सिर्फ दिल तक आने की इजाजत दी थी, मेरी रूह में समा जाने का हुनर उनका खुद का था।